मलाड के इलाके में ताड़ के पेड़ों पर रासायनिक केमिकल डालकर उन्हें मारने की साजिश: समाजसेवी सम्राट बागुल

0
93

मुम्बई/संसद वाणी: समाजसेवी कार्यकर्ता सम्राट बागुल (Social worker Samrat Bagul) ने भू-माफियाओं (Land Mafia) के खिलाफ आवाज उठाते हुए कहा की, मलाड (पश्चिम) चिकुवाड़ी में अवैध निर्माण (Illegal construction) के लिए खाली पड़ी जमीन पर ताड़ का पेड़ है जो पिछले 20 से 25 वर्षों से जीवित है। लेकिन भू-माफियाओं को यह ताड़ का पेड़ नहीं चाहिए।

समाजसेवी कार्यकर्ता सम्राट ने भू-माफियाओं पर बड़े आरोप लगाते हुए यह भी बताया की जिन पेड़ों को लेकर भू-माफियाओं को दिक्कत होती हैं वह उन पेड़ों में रासायनिक दवाएं (Chemical Drugs) डाल कर उन्हे मार डाला जाता हैं, और फिर उन्हें काटने के इरादा से अनुमति ली जाती है।

सम्राट बागुल का कहना हैं की इस स्थान पर पेड़ों को काटकर अवैध निर्माण की योजना बनाई गई है। उसकी शुरुआत हो चुकी है और जाल बिछाकर एक अनौपचारिक साजिश रची जा रही है। पौधे जो हमें जीवन ऑक्सीजन (Oxygen) देते हैं। हमें छाया देने वाले अवांछित हो गए हैं। जिन्हे हम लोग मां के रूप में देखते हैं उन्ही को भू-माफियाओं द्वारा काट दिया जा रहा है।

गंभीर घटना को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता सम्राट बागुल ने नगर निगम आयुक्त (Municipal Corporation Commissioner) को पत्र लिखकर शिकायत दर्ज कराई है और वृक्ष प्राधिकरण से ताड़ के पेड़ को बचाने तथा संबंधित घृणित कृत्य पर कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here