इन आरोपों पर कांग्रेस ने बीजेपी से अमित मालवीय को तुरंत उनके पद से हटाने और महिलाओं को न्याय देने की मांग की है. कांग्रेस ने कहा कि इन आरोपों की जल्द और निष्पक्ष जांच होनी चाहिए.
बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने उन पर महिलाओं के यौन शोषण में संलिप्त होने का आरोप लगाने वाले शांतनु सिन्हा नाम के शख्स पर मानहानि के आरोप में 10 करोड़ रुपए का मुकदमा दायर किया है. एक कानूनी नोटिस में मालवीय ने सिन्हा की झूठी और अपमानजनक सोशल मीडिया पोस्ट को हटाने की भी मांग की है. मालवीय पर आरोप लगाने वाले शख्स ने दावा किया था कि वह आरएसएस का कार्यकर्ता है.
नोटिस में लिखा है, ‘आरोप का स्वरूप बेहद आपत्तिजनक है, क्योंकि इनमें मेरे मुवक्किल द्वारा कथित तौर पर किए गए यौन दुराचार का झूठा आरोप लगाया गया है. यह मेरे मुवक्किल की गरिमा और प्रतिष्ठा के लिए गंभीर रूप से हानिकारक है जो उनकी प्रोफेशनल प्रोफाइल के आधार पर एक सार्वजनिक हस्ति हैं.’
संगठन का सदस्य नहीं शांतनु- RSS
इसी बीच आरएसएस के सूत्रों ने कहा कि शांतनु सिन्हा कभी भी संगठन का सदस्य नहीं रहा और वह किसी भी स्तर पर संगठन से जुड़ा हुआ व्यक्ति नहीं है. बता दें कि अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में शांतनु ने आरोप लगाया था कि पश्चिम बंगाल में ठहरने के दौरान अमित मालवीय ने महिलाओं का यौन उत्पीड़न किया था.
इंडिया टुडे से बातचीत में शांतनु ने कहा, ‘मैं ये नहीं कह रहा कि अमित मालवीय ने महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार किया या उनका यौन शोषण किया. मैंने सिर्फ सवाल उठाया है- क्या बंगाल के नेता अमित मालवीय या उन जैसे अन्य नेताओं को महिलाओं की सप्लाई कर अपने पद पर बने रहेंगे? मैंने बंगाल में पहले भी इस तरह की घटनाएं देखी हैं. 2021 में उन एक्टर्स को टिकट दिया गया जिनका राजनीति से कोई संबंध नहीं था. मैं अभी भी अपने आरोपों पर कायम हूं कि बंगाल बीजेपी में कुछ ऐसे नेता हैं जो नेताओं को महिलाओं की सप्लाई करके अपने पदों पर मौज ले रहे हैं.’
कांग्रेस ने की कार्रवाई की मांग
शांतनु के आरोपों ने कांग्रेस को भाजपा पर हमला करने का मौका दे दिया है. सोमवार को कांग्रेस ने भाजपा से अमित मालवीय के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करने की मांग की है.
कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, ‘भाजपा नेता राहुल सिन्हा से जुड़े आरएसएस के कार्यकर्ता शांतनु सिन्हा ने बीजेपी आईटी सेल के हेड अमित मालवीय पर अनैतिक हरकतों में शामिल होने का आरोप लगाया है. वह महिलाओं का यौन शोषण करने में शामिल थे उन्होंने न केवल 5 स्टार होटलों में बल्कि पश्चिम बंगाल स्थित भाजपा के दफ्तरों में भी महिलाओं का यौन शोषण किया है.’
महिलाओं को न्याय दे बीजेपी’
सुप्रिया ने कहा कि हमारी भाजपा से केवल एक ही मांग है कि महिलाओं को न्याय मिले. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के शपथ लेने के 24 घंटे के भीतर भाजपा के एक प्रमुख नेता पर यौन शोषण के आरोप लगे हैं और यह नेता भाजपा की आईटी सेल का प्रमुख है.
कांग्रेस नेता ने अमित मालवीय को उनके पद से हटाने और उन पर लगाए गए आरोपों की निष्पक्ष जांच की भी मांग की. उन्होंने कहा, ‘आज हम अमित मालवीय को तुरंत उनके पद से हटाने की मांग करते हैं. यह अत्यंत प्रभावशाली पद है.’