परिजन हुयें खोज-खोजकर परेशान
वाराणसी/संसद वाणी : लालपुर पांडेयपुर थाना क्षेत्र के भक्ति नगर लेन नंबर दो के सामने निवासी प्रीतम दास उम्र 75 वर्ष बुधवार शाम को 5 बजे घर से निकले थे, जो अभी तक लौटे नहीं। बताया जा रहा है कि प्रीतम थोड़ा मानसिक रूप से कमजोर हैं।
हाल ही में डेढ़ माह पूर्व रुड़की हरिद्वार (उत्तराखंड) से पत्नी, बेटे, बहू और दो पोतीयों संग किराए पर मकान लेकर रह रहे है। बीते दिन लाल चेक कलर की शर्ट व नीले रंग की पैंट पहने थे, उनकी हाइट 5.3 इंच रंग गोरा और सर पर बाल नहीं है। पुत्र विजय कुमार जुमनानी ने लालपुर-पांडेयपुर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई, परिजनों ने गुमशुदगी की जानकारी देने वाले को निश्चित उपहार देने की घोषणा की है।