आजमगढ़/संसद वाणी : शहर से समीप मऊ रोड पर बैठौली तिराहे के समीप फैमली रेस्टोरेंट ‘आर्कटिक कम्यून‘ का उद्घाटन बुधवार को हुआ। शुभारंभ फीता काटकर बुजुर्ग दंपति ब्रह्मचारी लाल श्रीवास्तव व कुसुमलता श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर अशोक श्रीवास्तव, मनोज श्रीवास्तव, ईशांत श्रीवास्तव, किशन सिंह समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
बता दें कि पूर्वांचल में नंबर एक के सुविधा के साथ यहां पर नानवेज और वेज भोजन तो जरूर मिलेगा लेकिन दोनों का किचन अलग रहेगा। अच्छा व्यंजन परोसने के साथ अच्छा माहौल देने का भी दावा किया गया। शहर के बैठौली तिराहा मऊ रोड पर मंगलवार को पूर्वांचल के सबसे बड़े फैमली रेस्टोरेंट ‘आर्कटिक कम्यून‘ का भव्य उद्घाटन के दौरान भारी संख्या आम लोग मौजूद रहे। जानकारी देते हुए रेस्टोरेंट के एमडी इशांत श्रीवास्तव ने बताया कि यह रेस्टोरेंट पूर्वांचल का सबसे बड़ा फैमली रेस्टोरेंट है। इस रेस्टोरेंट में लोग अपने परिवार के साथ कई प्रकार के व्यंजनों का आनन्द लेंगे। पूर्वांचल के इस हाइटेक रेस्टोरेंट में कई तरह की सुविधाएं लोगों को उपलब्ध कराई जाएंगी।
उन्होंने बताया कि पूर्वांचल का यह इकलौता रेस्टोरेंट होगा, जहां इंडियन, साउथ इंडियन, चाइनिज के साथ अन्य कई प्रकार के लजीज व्यंजन और ग्राहकों के मनपसंद चीजें उपलब्ध होंगे। यहां लोगों को शुद्ध शाकाहारी भोजन और नानवेज के साथ सभी प्रकार के फास्ट फूड सर्वाेत्तम परीक्षण और गुणवत्ता पर उपलब्ध मिलेगा। उन्होंने बताया कि सबसे बड़ी बात यह है कि यहां नानवेज और वेज का किचन दोनों अलग-अलग है। इसके अलावा सुंदर खुले बगीचे के साथ छोटे उत्सव और अन्य पार्टी के लिए सबसे उपयुक्त स्थान है। उनका कहना है कि उनकी तमन्ना थी कि शहर में एक अच्छा और आधुनिक रेस्टोरेंट लोगों की सेवा में दूं जहां लोग अपने परिवार के साथ सकुन के कुछ अच्छे पल बिता सके, उन्होंने यह भी बताया कि यह रेस्टोरेंट पर्यटकों व आमलोगों के बजट के अनुरूप है।