संवाददाता /दीपक कुमार सिंह

प्रधानमंत्री द्वारा विश्वकर्मा श्रम जीवी सम्मान योजना आजीविका के लिए आधुनिक युग की एक सफलतम योजना के रूप में देखी जा रही- रजनीश कनौजिया


वाराणसी/संसद वाणी : प्रधानमंत्री द्वारा चलाई जा रही प्रमुख योजनाओं में से यह योजना है जिसके सापेक्ष में आज दिनांक 31 अगस्त 2024 जनपद वाराणसी में “विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना, अंतर्गत लोहता वाराणसी में चल रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाजपा अनुसूचित मोर्चा, काशी क्षेत्र के क्षेत्रीय महामंत्री रजनीश कनौजिया ने प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित होकर प्रशिक्षुओं को सरकार द्वारा परंपरागत कार्मिकों के आजीविका की मजबूती तथा आधुनिक संसाधनों के साथ प्रशिक्षित करने हेतु चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी तथा उनका उत्साहवर्द्धन किया ।


उक्त अवसर पर परंपरागत पुस्तैनी व्यवसाय से जुड़े कामगार जिसमे धोबी, कुम्हार, बढ़ई, हलवाई, सोनार व अन्य पेशे से जुड़े लोगों को विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना से होने वाले रोजगार सृजन कार्यक्रम से लाभ व अन्य योजनाओं पर विस्तार से चर्चा किया ।प्रशिक्षण कार्यक्रम में कुम्हार ट्रेड के हस्तशिल्पी राजकुमार द्वारा प्रशिक्षकों को अलग-अलग प्रकार की हस्तशिल्प कलाओं की विस्तृत जानकारी दिये गयी तथा अपने कामों को और आगे बढ़ाने के जानकारी साझा की गयी।
तथा, प्रशिक्षण करा रहें रामचंद्र,अवधेश नारायण, सत्यम विश्वकर्मा, मास्टर ट्रेनर प्रदीप कुमार, रामप्रवेश, सोनू शर्मा, नितिन सिंह, दीपक कनौजिया आदि लोगो उपस्थित रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here