ग्राम प्रधान की बेटी बनी डॉक्टर, महिलाओं में खुशी

पिंडरा/संसद वाणी : स्थानीय विकास खण्ड के करखियाव गांव के ग्राम प्रधान शशिकपूर कन्नौजिया की पुत्री प्रिया का नीट परीक्षा के माध्यम से एमबीबीएस में चयन होने पर गांव में मिठाई बांटी।
करखियाव निवासी प्रिया कन्नौजिया की इंटर तक पढ़ाई ग्रामीण क्षेत्र स्थित ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल फूलपुर में हुई। दूसरे प्रयास में ही नीट की परीक्षा उत्तीर्ण होने व अंबेडकर नगर स्थित मेडिकल कॉलेज में काउंसिलिंग होने के बाद परिवारजनों ने गांव के लोगों के साथ खुशी का इजहार किया।

पिता शशिकपूर ने बताया कि मामला कोर्ट में चलने के कारण काउंसिलिंग के बाद लोगों के बीच खुशी बांटी। वही दलित परिवार की बिटिया के डॉक्टर बनने पर महिलाओ में प्रसन्नता दिखी। एमबीबीएस में चयन होने पर विद्यालय परिवार के लोगों ने भी शुभकामनाएं दी।

More From Author

ग्राइंडर ऐप पर मुलाकात, 300 रुपये में संबंध और फिर मौत; 8 महीने बाद धरा गया सिपाही आरोपी

39 रुपए महंगा हुआ सिलेंडर, आज से लागू होगी कीमत, महिलाओं की सुरक्षा के लिए देश में कई सख्त कानून मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ में पढ़ें देश की खास खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *