राज्य शिक्षक से पुरस्कृत शिक्षक का हुआ सम्मान।

पिंडरा/संसद वाणी : स्थानीय विकास खण्ड के ब्लॉक संसाधन केंद्र मंगारी में मंगलवार को सायंकाल में राज्य शिक्षक से पुरस्कृत शिक्षक के साथ अन्य शिक्षकों का सम्मान हुआ।
सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि बीईओ पिंडरा विनोद कुमार मिश्रा ने कहाकि लगातार दो बार पिंडरा ब्लॉक के शिक्षक को राज्य शिक्षक पुरस्कार मिलना गर्व और सम्मान की बात है। राज्य पुरस्कार मिलने के बाद ब्लॉक के अन्य शिक्षकों की और जिम्मेदारी बढ़ जाती है। इसके बाद राज्य शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित कम्पोजिट विद्यालय रमईपट्टी के शिक्षक कमलेश कुमार पांडेय को अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इसके लिए शिक्षक दिवस पर जिले स्तर पर ब्लॉक का नाम रोशन करने वाले शिक्षक कमलकांत पुष्कर, चंद्रेश कुमार व अंजना उपाध्याय को अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह की अध्यक्षता प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह व संचालन व धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष संजय गुप्ता ने दिया।
इस दौरान राज्य शिक्षक से पुरस्कृत कुँवर पंकज सिंह, पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक मंत्री सत्यनारायण वर्मा, प्राथमिक शिक्षक के जिलामंत्री कैलाश यादव, सर्वेश सिंह, वीरेंद्र सिंह, जितेंद पांडेय, अजय तिवारी, ब्लॉक मंत्री अनिरुद्ध वर्मा, पप्पू गिरी, एआरपी अजय सिंह, कमलेश कुमार, राजेश सिंह , मनीष दुबे,राजेश यादव समेत प्रवीण सिंह समेत अनेक शिक्षक उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here