पिंडरा लेखपाल संघ के अध्यक्ष बने राजेश

निकटम प्रतिद्वंद्वी को 29 मतों से हराया।

पिंडरा/संसद वाणी : उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के बैनर तले पिंडरा तहसील लेखपाल संघ द्विवार्षिक चुनाव गहमा गहमी के बीच मंगलवार को तहसील सभागार पिंडरा में सम्पन्न हुआ। जिसमे अध्यक्ष पद के लिए राजेश कुमार ने अनुपम आनंद को 29 मतों से पराजित किया।
लेखपाल संघ पिंडरा के चुनाव में चुनाव अधिकारी जितेंद बहादुर सिंह व पर्यवेक्षक के रूप में पहुँचे जिला उपमंत्री पीयूष पांडेय व जिला कोषाध्यक्ष जितेंद जायसवाल की उपस्थिति में नामांकन पत्र दाखिल हुए। जिसमे कई पदों के दावेदारों ने विभिन्न पदों के लिए आवेदन किया। लेकिन सभी पदों पर आम सहमति बन गई और एक एक लोग आवेदन किये लेकिन अध्यक्ष पद के लिए राजेश कुमार व अनुपम आनंद के बीच आमने सामने की लड़ाई हुई। जिसमें राजेश कुमार 58 मत पाए वही अनुपम आनंद को 28 मत मिले। उसके बाद निर्वाचित घोषित किये गए पदाधिकारियों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।


निर्वाचित घोषित किये गए पदाधिकारी में अध्यक्ष के लिए राजेश कुमार,वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजित श्रीवास्तव, कनिष्ठ उपाध्यक्ष सुशील श्रीवास्तव, मंत्री सन्तोष कुमार, उपमंत्री कपीस तिवारी, कोषाध्यक्ष प्रवीणकांत आर्य व ऑडिटर के लिए सन्तोष उपाध्याय निर्वाचित घोषित किये गए। नए पदाधिकारियों को एसडीएम पिंडरा प्रतिभा मिश्रा, तहसीलदार विकास पांडेय व निवर्तमान तहसील अध्यक्ष सन्तोष पटेल ने शुभकामनाएं दी।
इस दौरान दर्ज़नो की संख्या में लेखपाल उपस्थित रहे।

More From Author

राज्य पुरस्कार के बाद ब्लॉक की जिम्मेदारी बढ़ी– बीईओ

समूह के महिलाओं को आवंटित होंगे हॉट बाजार- -बीडीओ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *