चोलापुर/संसद वाणी : वाराणसी जिला के चोलापुर थाना अंतर्गत गोसाईपुर चौकी क्षेत्र में स्थित प्राचीन मां दुर्गा मन्दिर भैठौली से आज रात्रि में चोरों के द्वारा सोने के आभूषण और दान पात्र समेत लाखों की चोरियां कर ली गई जहां पर इस चोरी को लेकर लोगों में स्थानीय प्रशासन के खिलाफ नोकझोंक हुई व काफी आक्रोश देखने को मिला,स्थानीय लोगो ने कुछ समय के लिए चक्काजाम भी किये थे,

स्थानीय पुलिस द्वारा ग्रामीणों व मंदिर पुजारी से दो घंटे का समय माँगा गया है, वही ग्रामीणों को कहना है कि अगर पुलिस खुलासा नहीं करती है तो हम लोग मंदिर में दर्शन पूजन बंद करेंगे
