वाराणसी/संसद वाणी : चोलापुर थाना क्षेत्र के चंदापुर चौकी अंतर्गत निदौरा उदयपुर गांव में जानवरों से बचाने के लिए लगाए गए खेत में करंट के तार की चपेट में आने से निदौरा उदयपुर निवासी पोल्हावन पटेल(62) कतवारू की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक के पुत्र दीप नारायण पटेल ने आरोप लगाया है की बार-बार मना करने के बाद किसान संजय पटेल पुत्र जगन्नाथ पटेल करंट हटाने को तैयार नहीं हुआ। जिसके कारण आज यह घटना घटी। दीप नारायण के तहरीर के आधार पर चोलापुर पुलिस जांच में जुटी हुई है।
