आजमगढ़/संसद वाणी : जनपद आजमगढ़ में बरदह थाना क्षेत्र के जौनपुर-आजमगढ़ हाईवे पर जीवली स्थित पेट्रोल पंप के पास आज स्कूली बच्चों को लेकर जा रही बोलेरो ने एक कार में पीछे से टक्कर हो गई। बताया गया कि कार से खुशबू जो सोफीपुर लालगंज के रहने वाले जौनपुर में एक अस्पताल में प्रसव के लिए भर्ती कराया था जहां प्रसव के दौरान नवजात की मौत हो गई, नवजात शव को लेकर घर वापस लौट रहे थे। इस घटना में बोलेरो का चालक और उसमें सवार बच्चे घायल हो गये। घटना की जानकारी होते ही बच्चों के परिजन भी मौके पर पहुंचे। स्कूल प्रबंधक द्वारा दूसरे वाहन से बच्चों को इलाज के लिए जौनपुर भेजा गया।
आजमगढ़ जिले के बरदह थाना क्षेत्र अंतर्गत हाइवे सड़क मार्ग पर जीवली गांगी नदी पेट्रोल पंप के निकट आज महाजन चिल्ड्रेन एकेडमी स्कूल बरदह के जिवली सकारामऊ पिलखुआ गांव के बच्चों को स्कूल ले जा रही बोलोरो जीप तेज रफ्तार लापरवाही करते हुए आगे जा रही कार में जोर से टक्कर मार दिया। जबकि यह बोलोरो बिना मानक के स्कूली बच्चों का वाहन भी नहीं लिखा हुआ तथा संख्या में भी अधिक बच्चों को ले जा रहा था।
बताया गया कि बोलोरो में 20 बच्चे सवार थे, जिसमें कई बच्चे बाल-बाल बच गये तो वहीं करीब 4 से 5 बच्चे घायल हो गये, जिसमें सकारामऊ निवासी विद्यालय कक्षा 6 का रजवंत 10 वर्ष, कक्षा 8 एंजल 12 वर्ष, कक्षा 4 पीयू 5 वर्ष तथा अन्य समेत वाहन चालक घायल हो गये। बोलोरो सवार बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल रहा। मौके पहुंची पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर थाने लाई। वहीं इस मामले में एसपी सिटी ने बताया कि इस दुर्घटना में 4 बच्चे घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए जौनपुर भेजा गया है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जायेगी। यातायात को लेकर लापरवाही में कहा कि इसकी भी जांच की जायेगी।