राकेश वर्मा
आजमगढ़/संसद वाणी : लोकतंत्र का सबसे बड़ा पर्व मतदान को लेकर लगातार प्रशासन लोगों को जागरूक करने का काम किया, वहीं आजमगढ़ में लोकसभा चुनाव के एक बूथ पर शाम तक एक भी वोट पोल नहीं हुआ। इस बूथ से जुड़े मतदाता खराब रास्ता व पुल को लेकर मतदान का बहिष्कार कर रहे हैं। पूरा मामला है प्राथमिक विद्यालय ककरहटा गॉव के बूथ संख्या 95 पर कुल 709 मतदाता है। इस बूथ पर शाम 3 तक एक भी वोट पोल नहीं हुआ है। पोलिंग पार्टियां व सुरक्षाकर्मी वोटरों के बूथ पर आने का इंतजार कर रहे थे। लेकिन वहां के लोग खराब रास्ता व पुल की मांग को लेकर मतदान का बहिष्कार किया। मतदाता पोलिंग बूथ पर पहुंच कर मतदान करने के बजाए रास्ते व पुल की मांग को लेकर गांव में प्रदर्शन भी किया। जहां अधिकारियों ने उनके बीच जाकर मान मैनुअल करते रहे लेकिन वह वोट का बहिष्कार किये।