रोहनिया/संसद वाणी : विधान परिषद सदस्य एवं भाजपा जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा ने सोमवार को रोहनिया विधानसभा क्षेत्र के सुसवाही वार्ड के गौतम नगर कॉलोनी में वाराणसी विकास प्राधिकरण की अवस्थाना मद से ग्राम हाशापुर मिसिरपुर, नरउर, ककरमत्ता, छितौनी कोट, हरदतपुर,गौतम नगर कॉलोनी, अयोध्यापुर, मुड़ादेव आदि विभिन्न आठ गांवों में 44 लाख की लागत से स्थापित होने वाले 8 हाई मास्ट का लोकार्पण किया।
इस अवसर पर काशी विद्यापीठ ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि प्रवेश पटेल, मंडल अध्यक्ष मिलन मौर्य, सभासद सुरेश पटेल गुड्डू, वाराणसी विकास प्राधिकरण के अधिशासी अभियंता सत्य प्रकाश वर्मा, सहायक अभियंता लाला सतीश कुमार सुमन, फर्म ठेकेदार अजय सिंह, बम बम यादव, परमेश कुमार, शिवआश्रय विश्वकर्मा उर्फ गोलू, विभाष पाठक , रामचंदर, मंडल उपाध्यक्ष गोपाल नारायण सिंह, धर्मेंद्र, पंकज शर्मा, मंता लाल, आलोक सिंह, संजय शर्मा, बबलू इत्यादि लोग उपस्थित रहे।