वीडियो हुआ वायरल, पुलिस सलटाने में जुटी।
पिंडरा/संसद वाणी :सिंधोरा थाना क्षेत्र के बजरंग नगर में उधारी न देने पर मनबढ़ों ने रात में उसके घर पर चढ़कर गाली गलौज देते हुए जान से मारने की धमकी दी। इसकी लिखित शिकायत सिंधोरा पुलिस से की है।
बताते हैं कि बजरंग नगर निवासी शिवकुमार गुप्ता अपने परिवार के साथ सब्जी बेचकर जीवनयापन करता है। गत तीन दिनों से इसी थाना क्षेत्र का सहमलपुर निवासी एक मनबढ़ उसके दुकान से जबरन उधारी सब्जी ले जा रहा था। जब उसने तीसरे दिन बुधवार को रात में सब्जी देने से इनकार कर दिया तो वह घर से लाठी लेकर आया और गाली गलौज देने के साथ मारने के लिए दौड़ाया। लेकिन पीड़ित परिवार दरवाजा बंद कर अंदर हो गया और दबंग का गाली देते हुए वीडियो बना लिया। उसके बाद गुरुवार की सुबह सिंधोरा थाने पर लिखित शिकायत की। पुलिस मुकदमा जांच के बाद दर्ज करने का आश्वासन देकर वापस भेज दिया। वही पुलिस में शिकायत करने की जानकरी जब दबंग को हुई तो वह फिर धमकी देने लगा।
जिससे सहमा परिवार अब पुलिस से भी गुहार लगाने में डरने लगा है। वही आसपास के लोगो का कहना है कि पुलिस के लचीले रैवये के कारण दबंग धमकी दे रहा है। वही सिंधोरा थानाध्यक्ष निकिता सिंह ने कहाकि शिकायतकर्ता अब कानूनी कार्यवाही नही चाहता है। ऐसे में मुकदमा कैसे दर्ज करें।