पिंडरा/संसद वाणी : पिंडरा व्यापार मंडल के उपाध्यक्ष व आरएसएस कार्यकर्ता रमेश जायसवाल ने मंगलवार को अपनी माँ के निधन के बाद नेत्रदान कराया। जिसकी लोगों ने सराहना की।
व्यापारी नेता रमेश के मां सुशीला देवी 85 वर्ष की लंबी बीमारी के बाद मंगलवार को भोर में निधन हो गया। उसके बाद उनके पुत्र ने वाराणसी आई बैंक सोसायटी को नेत्रदान करने की इच्छा जताई।

जिस पर चिकित्सक डॉ अजय मौर्य के नेतृत्व चिकित्सको की टीम पिंडरा पहुची और नेत्रदान की प्रकिया पूरी हुई। इस दौरान उनके पुत्रगण चंद्रगुप्त, रमेश व महेश के अलावा गणमान्य लोग उपस्थित रहे और परिवार के इस निर्माण की सराहना की। व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रकाश चंद ने कहाकि उनकी मां भले ही इस दुनिया को छोड़ कर चली गई लेकिन अपनी आंखें दान कर एक नई सोच पीढ़ी को दे गई।