महेश यादव
दानगंज/संसद वाणी
चोलापुर थाना क्षेत्र के दानगंज बाजार में रोड़ पर इधर उधर टहलते और बैठे रहते है गौवंश जिससे कोई न कोई वाहन टकरा के क्षतिग्रस्त हो जा रहे है सोमवार को दानगंज मस्जिद के पास रोड़ पर साड़ को बचाने के चक्कर मे कार रोड़ किनारे लगे खम्बे से जा टकराई गनीमत रही कि कोई हताहत नही हुआ ।रोड़ पर गौवंशो की संख्या बढ़ गई है जिससे आये दिन कोई न कोई दुर्घटना हो रही है या तो गौवंश घायल हो जा रहे है ।