पिंडरा/संसद वाणी : पिंडरा विद्युत उपकेंद्र से सम्बद्ध बसनी फीडर में शुक्रवार को विद्युत विभाग के उच्चाधिकारियों के निर्देश पर विजिलेंस व विद्युत विभाग द्वारा चलाये गए अभियान के तहत तीन लोग बिजली चोरी करते पकड़े गए।
एसडीओ पिंडरा शुभम जैन ने बताया कि रामपुर बसनी निवासी भूपेंद्र पाठक, महतवाँन बसनी रहमत अंसारी व दल्लूपुर निवासी मनोज पाल द्वारा अधिक लोड के साथ बाइपास द्वारा एसी व कूलर चलते मिलने पर विजिलेंस टीम ने बिजली थाने में इन तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया। अभियान ने एसडीओ के अलावा पिंडरा उपकेंद्र के जेई शिवशंकर व नागेंद्र कुमार तथा विजिलेंस के जेई इंतजार अहमद व इंस्पेक्टर उमेश यादव शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here