तीन राज्यो के 1100 बालक बालिकाए करेंगी प्रतिभाग
चौबेपुर/वाराणसी/संसद वाणी : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद सीबीएससी के तत्वावधान में ईस्ट जोन जूडो चौपियनशिप का आयोजन 18सितम्बर से 21 सितंबर तक जाल्हूपुर बलुआ रोड स्थित सिरिस्ती ग्राम के ज्ञानदीप इंग्लिश स्कूल में आयोजित किया जा रहा है।
ज्ञानदीप इंग्लिश स्कूल में आयोजित प्रेस वार्ता में विद्यालय के डायरेक्टर सिद्धार्थ सिंह गौतम एवं जूडो चौपियनशिप के आयोजन सचिव एवं प्रधानाचार्य प्रतिभा सिंह ने बताया कि महादेव की नगरी काशी में पहली बार केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड जूडो प्रतियोगिता का आयोजन 18 सितम्बर से 21 सितंबर तक ज्ञानदीप इंग्लिश स्कूल सिरिस्ती जाल्हूपुर में आयोजित किया जा रहा है।इस प्रतियोगिता में बिहार, झारखंड के साथ यूपी के 51 जिलों से 1100 बालक एवं बालिकाए जूडो खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगी।यह प्रतियोगिता चार आयु वर्ग एवं 63 भर वर्गो में खेली जाएगी।प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि ललित कुमार कपिल रीजनल आफिसर सीबीएससी ईस्ट जोन द्वारा किया जाएगा। विशिष्ट अतिथि मुनव्वर अली महासचिव उत्तर प्रदेश जूडो फेडरेशन लाल कुमार वाराणसी।जूडो एसोसिएशन तबरेज शम्पू, महासचिव ओलंपिक संघ वाराणसी, अभिषेक कुमार सिंह ‘चंचल’ ब्लाक प्रमुख चिरईगांव उपस्थित रहेंगे।