संवाददाता:-महेश यादव
चोलापुर/संसद वाणी: थाना क्षेत्र के रौना कला गांव में सोमवार को नाद नदी में नहाने गए युवक की में डूबने से हुई मौत
जानकारी के अनुसार दीपेश उर्फ छोटू प्रजापति उम्र 17 वर्ष पुत्र मनबोध प्रजापति निवासी हंडियाडीह थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी घर से साइकिल से रौना कला पावर हाउस के पास नाद नदी पर पुल के पास नहाने के लिए गया जहां गहरे पानी में चले जाने से डूब गया छात्र के डूबने की सूचना पर पहुंची पुलिस और परिजन इकलौता पुत्र होने के नाते कोहराम मच गया वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस फायर ब्रिगेड काफी तलाश की गई देर शाम तक मृतक का कही पता नही चला शव न मिलने से पुलिस रही हलकान वही चोलापुर थाना प्रभारी ईश्वर दयाल दुबे ने एनडीआरएफ पुलिस टीम को सूचना दिए तब तक देर शाम हो जाने के कारण छात्र का शव नही मिला था|