पिंडरा/संसद वाणी : सीडीओ हिमांशु नागपाल ने रविवार को पिंडरा विकास खण्ड के सिंधोरा ग्राम पंचायत में निर्माणाधीन नाले का औचक निरीक्षण करते हुए एक निजी नर्सिंग होम और मैरिज लान पर जुर्माना लगाने का निर्देश दिया।
रविवार को दोपहर बाद सीडीओ ब्लॉक के अधिकारियों के साथ कई महीनों से निर्माणाधीन सिंधोरा के गौतमान स्थित धोबियापुर बस्ती का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान अधूरे नाले में गन्दा पानी बहाने को लेकर उनका तेवर चढ़ गया और निर्माणाधीन नाले में गन्दा पानी बहाने को लेकर जीवन ज्योति अस्पताल व सिंधोरा मैरिज लान के संस्थापक के ऊपर जुर्माना लगाने के साथ गज्जा सिंह व राजेश चौरसिया के खेत के पास रुके हुए नाले निर्माण को शुरू करने का निर्देश दिया। एक घण्टे के निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों से अन्य समस्याओं के बाबत जानकारी लेने के साथ बीडीओ को निर्देशित किया।
बताते चलें कि ग्रामीणों ने 6 माह से निर्माणाधीन नाले की शिकायत सीडीओ से की थी। जिसपर रविवार को जांच करने पहुचे थे।
इस दौरान बीडीओ छोटेलाल तिवारी, एडीओ पंचायत अशोक चौबे, एडीओ एसटी कैलाश यादव, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सुरजीत मौर्य, पूर्व ग्राम प्रधान गुलाम मुहम्मद के अलावा ग्रामीण उपस्थित रहे।