Friday, April 18, 2025
Homeउत्तर प्रदेशवाराणसीसीडीओ ने हॉट बाजार व हर घर नल योजना का किया निरीक्षण,...

सीडीओ ने हॉट बाजार व हर घर नल योजना का किया निरीक्षण, दिए निर्देश

पिंडरा/संसद वाणी : मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल ने सोमवार को पिंडरा में सीसीआर फंड से बने हॉट बाजार व खालिसपुर व भई गांव में हर घर नल योजना की हकीकत देखी।
सोमवार को सबसे पहले पिंडरा विद्युत के परिसर में बहुराष्ट्रीय कंपनी सीजेन्टा के द्वारा सीसीआर फंड से एक करोड़ 75 लाख रुपए की लागत से बने हॉट बाजार का निरीक्षण कर कमियों को दूर करने का निर्देश दिया। उन्होंने कार्य की सराहना करते हुए स्थापित दुकान का आवंटन के लिए समिति बनाने, बिजली कनेक्शन देने व ग्राम पंचायत स्तर पर साफ सफाई की व्यवस्था करने का निर्देश बीडीओ को दिया। लगभग आधे घंटे तक एक बीघा में बने परिसर के हर कोने को देखा और स्वयं सहायता समूह को उक्त दुकाने आवंटित करने वरीयता देने का निर्देश दिया।

निरीक्षण के दौरान संस्था के सचिव प्रवीण कुमार सिंह व वास्तुकार अनुराग पाठक को दुकानों के आगे शेड लगाने व गेट को और सुंदर बनाने के निर्देश दिया।


उसके बाद खालिसपुर में घर घर नल योजना के तहत मात्र 70 फीसदी काम होने पर के कार्यदायी संस्था को सख्त निर्देश दिया। उसके बाद भई गांव पहुँचे जहां तीन दिन पूर्व जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र सिंह ने पहुचकर हकीकत देखी थी। वहीं सीडीओ ने ग्रामीणों से बात कर फीडबैक भी लिया। काम पूर्ण मिलने के वावजूद मात्र 35 फीसदी लोगों को कनेक्शन देने पर नाराजगी जाहिर और इसे एक हफ्ते में पूर्ण करने का निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने गांवों में साफ सफाई पर विशेष जोर बीडीओ छोटेलाल तिवारी व एडीओ पंचायत अशोक चौबे व एडीओ एसटी कैलाश यादव व ग्राम प्रधान को दिया।

हॉट बाजार स्वयं सहायता समहू व गरीब तबके के लोगों को मिलेगा अवसर

पिंडरा में बने हॉट बाजार में स्वयं सहायता समूह के महिलाओं और गरीब तबके के लोगों को मार्केटिंग, पैकेजिंग व प्रोसेसिंग को वरीयता के आधार पर कृषि से जुड़े किसानों व दुकानों को खोलने के निर्देश सीडीओ ने दिए। उन्होंने इसके रख रखाव के लिए कमेटी बनाने व ग्राम प्रधान के सहयोग से ग्राम पंचायत सहायक को जिम्मेदारी सौंपने का निर्देश दिया।
उन्होंने बाजार के सामने अतिक्रमण को हटाने के साथ वेडिंग जोन बनाने के निर्देश दिए। जिससे एक आधुनिक सुविधाओं वाला हॉट बाजार खुल सके।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_img

Most Popular

Recent Comments