वाराणसी/संसद वाणी : साधना फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ सौरभ मौर्य ने अपना 207वाँ रक्तदान कर कोलकाता में हुए रेप केस में स्व० डॉ० मौमिता को दिया श्रद्धांजलि। डॉ सौरभ मौर्य ने बताया कि समाज में बहुत तरह के लोग हैं, जिसमें कुछ ऐसे लोग हैं जो हैवानियत की सभी सीमाएं पार कर मासूम लड़कियों को निशाना बनाते हैं और उन्हें अपने हवस का शिकार बना कर उनके साथ दुष्कर्म कर उनकी हत्या कर उनका खून बहाते हैं और दूसरी ओर हम जैसे रक्तदानी हैं जो जरूरतमंद महिलाओं के लिए अपना रक्त देकर उनकी जान बचाने का काम करते हैं। डॉ सौरभ मौर्य ने बताया कि आज वाराणसी सहित संपूर्ण भारत में ऐसे बहुत सारे अस्पताल हैं,
जहां महिलाएं अस्पताल में भर्ती हैं और उन्हें ब्लड की जरूरत है और ऐसे में आज रक्षाबंधन के इस विशेष उपलक्ष में हर रक्तदानी की जिम्मेदारी है कि उनके लिए आगे आए और स्वेच्छा से रक्तदान करें। डॉ सौरभ मौर्य ने यह भी बताया कि रक्तदान के लिए किसी विशेष दिन की भी जरूरत नहीं है, यह आज के समय में एक इंसान की नैतिक जिम्मेदारी है कि अगर वह स्वस्थ है तो स्वेच्छा से रक्तदान करें और जरूरतमंद की मदद करें। आखिर में डॉ सौरभ मौर्य ने बताया कि उनके द्वारा आज 51वाँ कॉल ब्लड डोनेशन किया गया एवं पूर्व में 156 बार प्लेटलेट दान कर कुल 207वाँ रक्तदान एवं साधना फाउंडेशन के पदाधिकारी अर्चित सिंह द्वारा भी रक्तदान किया गया।