वाराणसी/संसद वाणी : आज दिनांक 19-08-2024 दिन सोमवार को श्री देव दीपावली एवम् आरती महासमिति के संयोजन में पूरे श्रावण मास में शिव भक्तों एवम कावरियों की सेवा भोजन प्रसाद की व्यवस्था आध्यात्मिक एवम् श्रद्धा भाव से आयोजित किया जाता रहा है इसी कड़ी में आज श्रावण मास के अन्तिम सोमवार को शिव भक्तों के सुविधा हेतु संचालित भंडारे का भव्य समापन केन्द्रीय देव दीपावली महासमिति के अध्यक्ष आचार्य वागीश दत्त मिश्र के कर कमलों द्वारा हुआ। महा भंडारे का आयोजन लहुराबीर चौराहे पर भैया जी बनारसी की प्रतिमा के समक्ष विगत वर्षों से श्रावण मास में भंडारा एवम् सेवा का आयोजन किया जाता है। इसी कड़ी में गंगा सेवा शिविर का भी समापन सम्पन्न हुआ।
भव्य भंडारे के सुचारू संचालन में आचार्य वागीश दत्त मिश्र, अनुपम राय, रत्नाकर त्रिपाठी, संजय चौबे, अनुराग राय, वेदान्त राय, पप्पू खान,चेतन बेरी, अनिल उपाध्याय, भानु प्रताप सेठ, अशोक अग्रवाल, हनी (फेयरडिल इलेक्ट्रिक) एवम् अनन्त दीक्षित सहित अनेकों भक्तों एवम् समाज सेवियों का सहयोग रहा।