महेश यादव
चोलापुर/संसद वाणी : विकास खंड चोलापुर के उमा मेमोरियल पब्लिक स्कूल ढेरही के छात्रों द्वारा शत प्रतिशत मतदान और “मेरा वोट मेरी सरकार ” नुक्क्ड़ नाटक करके मतदाताओं को जागरूक किया इस मौके पर चोलापुर थाना प्रभारी अतुल कुमार सिंह, बीडीओ चोलापुर शिव नारायण सिंह, यूनियन बैंक प्रबंधक दयानन्द श्रीवास्तव, विद्यालय प्रबन्धक चंद्रप्रकाश सिंह, ग्रापए सदर अध्यक्ष देवमणि त्रिपाठी, ग्रापए सदर उपाध्यक्ष विजय शंकर चौबे, दुर्गेश यादव, विश्वनाथ सिंह, रामेश्वर गिरी, शिक्षक गण सहित कई गण मान्य लोग उपस्थित रहे।