पिंडरा/संसद वाणी : पिंडरा ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालयों में मां के नाम पेड़ लगाए कार्यक्रम के तहत बच्चों ने भारत माता के नाम का पेड़ लगाया। प्राथमिक विद्यालय जमापुर, जमालपुर व रामपुर में खण्ड शिक्षा अधिकारी विनोद मिश्रा के उपस्थिति में मां के नाम पौधा छात्र छत्राओ ने लगाए और उसके संरक्षा की शपथ ली। बीईओ ने कहाकि हम सभी को अपनी जननी के नाम एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए क्योंकि जैसे जन्मदाता जन्म देकर हमारा पालन पोषण करता है, वैसे ही वृक्ष हमारे जीवन को सुरक्षित रखते हैं और स्वच्छ पर्यावरण से हमारे पालन पोषण में अपना योगदान देते है। इस दौरान भारत माता के स्लोगन लिखे फलदार पौधे लगवा कर बच्चों से वृक्ष को संरक्षित करने का संकल्प दिलाया।
इसके अलावा दबेथुवा स्थित इंटर कॉलेज में प्राचार्य विद्यासागर राय ने पौधरोपण किया। क्षेत्र इंटर व डिग्री कॉलेजों में पौधरोपण का वृहद कार्यक्रम आयोजित हुए । इसके अलावा सरकारी व सरकारी संस्थाओं ने पौधरोपण अभियान में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।