चोलापुर थाना प्रभारी द्वारा गौशाला पर किया गया पौधारोपण

अनोखा पहल गोशाला में थाना प्रभारी चोलापुर एवं युवा फाउंडेशन के सदस्यों ने किया वृक्षारोपण

विश्वनाथ प्रताप सिंह
चोलापुर/संसद वाणी
: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा चलाए जा रहे मुहीम पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ अभियान इसी क्रम में आज चोलापुर थाना प्रभारी ने आज भदवॉ गौशाला पर 50 पेड़ लगाये, थाना प्रभारी ने ग्राम प्रधान वहां पर कार्यरत केयरटेकर को बताया कि इस गौशाला में अधिक से अधिक पेड़ लगाया जाए ताकि गायों को तपती हुई धूप से बचाया जा सके व वहां पर उपस्थित ग्रामीण लोगों को भी कहा कि आप अपने अपने घरों पर एक-एक पौधा जरूर लगाए,

मौके पर उपस्थित रहे दानगंज चौकी प्रभारी आदित्य सेन सिंह, युवा फाउंडेशन की अध्यक्ष सीमा चौधरी, पिंटू शर्मा, कांस्टेबल क्राइम टीम के अमित कुमार सिंह, प्रधान प्रतिनिधि दिनेश प्रसाद, राहुल चौबे, अखिलेन्दर चौबे दर्जनों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे, ग्रामीणों ने बताया कि चोलापुर थाना प्रभारी की नेक पहल, राधा कृष्णा मिष्ठान भंडार राम जी द्वारा प्रोग्राम का आयोजन किया गया |

More From Author

फिटनेस प्रमाण पत्र न देने पर लापरवाह आरआई और एआरटीओ पर सीएम योगी ने लिया एक्शन

साधारण मिट्टी के खनन में रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट 2 माह और परमिट 6 माह तक होगा वैलिड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *