पिंडरा/संसद वाणी : टी बी उन्मूलन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम हो सकेगी थ्री एच पी टी बी रोकथाम दवा पद्धति । इस पद्धति के तहत मरीज के परिवारीजनों को इस रोग के संक्रमण से बचाव हेतु सप्ताह में एक बार अपने वजन के अनुसार दवा खाना होगा जो की अभी रोज खाना होता था इस नई पद्धति से होने वाले फायदे के बारे में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी पिंडरा डा वरुण कुमार ने बुधवार को बताया कि टी बी मरीज के परिवारीजनो के बचाव की दवा रोज खिलाने के लिए तैयार करने और समझने में कठिनाई होती थी परिणाम स्वरूप सफलता दर भी कम थी । यह नई पद्धति की दवा सप्ताह में सिर्फ एक बार लेना आसान होंगी ।
इस दौरान एस टी एस टी यूनिट पिंडरा के जगदीश नारायण सिंह ने बताया कि लगातार अवलोकन करा कर एएएम द्वारा उपभोक्ता तक पहुंचना आसान होगा । दवा प्राप्त कर्ता उपचार सहायक बृजेश कुमार व मरीज के परिजन मो०मुशीर की दवा प्राप्त की । इस अवसर पर एमओटीसी डा0 हेमन्त सिंह टीबीएचवी अमन सिंह, एसटीएलएस सुजीत वर्मा उपस्थित रहे।