दीपक कुमार सिंह

चोलापुर/संसद वाणी : थाना क्षेत्र के गोसाईपुर पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम सभा नेहिया में कबाड़ व मकान के अंदर से की गई लाखों की चोरी का आज चोलापुर पुलिस ने सफल अनावरण किया इस मामले में चोलापुर पुलिस के द्वारा तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार अनिल कुमार गुप्ता उर्फ मल्लू गुप्ता पुत्र छेदीलाल गुप्ता निवासी नेहिया अपना मकान व दुकान बंद कर अपने रिश्तेदार के यहां शादी के कार्यक्रम में गए हुए थे शादी के कार्यक्रम के बाद जब वह रात्रि में घर वापस आए तो घर के अंदर सारा सामान बिखरा हुआ देखकर वह सन्न रह गए उसके बाद उनके द्वारा इसकी सूचना स्थानी पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची स्थानी पुलिस के द्वारा जांच पड़ताल कर किया गया उसके बाद अगले दिन तीन अभियुक्त 1. लोकनाथ पुत्र रामाश्रय उम्र लगभग 26 वर्ष 2. सतीश पटेल पुत्र खरपट्टू पटेल उम्र लगभग 25 वर्ष 3. आदित्य पटेल उर्फ बाबू पुत्र सोहन पटेल सभी निवासी नेहिया थाना चोलापुर को चोरी का सामान बेचने जाते वक्त पुलिस के द्वारा रास्ते में गिरफ्तार किया गया पूछताछ में उनके द्वारा बताया गया कि हम लोग काफी गरीब है और रात्रि में हम लोग अनिल कुमार गुप्ता उर्फ मल्लू गुप्ता के घर व दुकान से लाखों रुपए के साथ पीतल के समान को चोरी किए थे जिसे हम पैसे का बंटवारा कर पीतल का सामान बेचे जा रहे थे कि रास्ते में ही पुलिस के द्वारा हम लोगों को पकड़ लिया गया।

उसके बाद स्थानी पुलिस के द्वारा तलाशी के दौरान अभियुक्तों के पास से 170000 रुपए नगद व लगभग एक कुंटल 40 किलो पीतल के कबाड़ व एक अवैध तमंचा व जिंदा कारतूस के साथ एक नाजायज चाकू बरामद किया गया। उसके बाद स्थानीय पुलिस के द्वारा अभियुक्तों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here