राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत ब्लॉक चोलापुर में विज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन

चोलापुर/संसद वाणी : ब्लॉक संसाधन केन्द्र चोलापुर, वाराणसी में सभी उच्च प्राथमिक विद्यालयों के चयनित बच्चों के लिए ब्लॉक स्तरीय विज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम खण्ड शिक्षा अधिकारी नागेंद्र सरोज के निर्देशन में और समस्त ARP के सहयोग से संपन्न हुआ।
प्रतियोगिता दो स्तरों पर आयोजित की गई पहले चरण में 117 बच्चों ने भाग लिया, जिनमें से 25 का चयन किया गया। इन 25 बच्चों को पांच समूहों में बांटकर द्वितीय स्तर की परीक्षा आयोजित की गई, जिसमें से पांच बच्चों का चयन जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया गया।
परिणामों के आधार पर श्रेजल सिंह (उच्च प्राथमिक विद्यालय रौनाकला), सुहानी यादव (कंपोजिट विद्यालय उगापुर), अभिषेक यादव (उच्च प्राथमिक विद्यालय धौरहरा), वर्तिका (कंपोजिट विद्यालय ताला) और सौरभ (कंपोजिट विद्यालय ताला) ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया
कार्यक्रम का संचालन गणित एआरपी भारतीश मिश्रा ने किया। इस आयोजन को सफल बनाने में एआरपी सरोज शर्मा,नितेश यादव, संतोष राम, और विवेकानंद यादव का विशेष योगदान रहा। ब्लॉक के सभी विज्ञान शिक्षकों, प्रधानाध्यापकों और बीआरसी स्तर पर पंकज मिश्रा, सत्येंद्र मिश्रा एवं अन्य उपस्थित रहे।

More From Author

पिछड़ा, दलित व अल्पसंख्यक सम्मेलन आज

मिशन शक्ति के माध्यम से दिया सुरक्षा सम्मान और स्वावलम्बन का सन्देश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *