पिंडरा/संसद वाणी : कांग्रेसियों ने बृहस्पतिवार को एसडीएम पिंडरा को राष्ट्रपति को सम्बोधित पत्रक सौंपा। पत्रक में कहा गया है कि संसद में गृह मंत्री अमित शाह ने बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर का अपमान किया है और उन्हें संसद में माफी मांगनी चाहिए।
राष्ट्रपति को सम्बोधित पत्रक में अमित शाह से तत्काल माफी मांगने और माफी न मांगने पर उनके ऊपर राष्ट्रद्रोह का मुकदमा दर्ज करने और गृह मंत्री पद से इस्तीफा देने की मांग की। पत्रक सौंपने वालों में कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष राजीव कुमार राजू , जिला सचिव राकेश सिंह रिशु, बृजेश कुमार जैसल, चक्रवर्ती पटेल, रविंद्र कुमार, राकेश कनौजिया,जयशंकर, चंदन कुमार, अनिल कुमार, रामलाल, विजय कुमार, अरविंद पटेल, प्रदीप कुमार, आरपी सिंह, ऋषभ दुबे, धीरज कुमार ,अजीत कुमार, सूबेदार वर्मा युवराज कुमार किशन कुमार, सूरज, चंद्र प्रकाश, गोलू, विश्वजीत, अनिल कुमार ,गिरधारी पटेल समेत अनेक कांग्रेसी उपस्थित रहे।