वाराणसी/संसद वाणी : सदन में देश के गृह मंत्री अमित शाह द्वारा अंबेडकर जी पर किए गए टिप्पणी से आहत संविधान को मानने वाले और अंबेडकर वादियों ने आज संकटमोचन के पास अंबेडकर जी के प्रतिमा के पास अपना विरोध दर्ज कराया।
बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव सत्यप्रकाश सोनकर, पूर्व पार्षद वरुण सिंह और युवजनसभा के पूर्व महानगर उपाध्यक्ष संजय यादव के नेतृत्व में आज अंबेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण कर बाबा साहब और संविधान विरोधी मानसिकता रखने वाले गृह मंत्री अमित शाह के सद्बुद्धि की कामना किया गया।
बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव सत्यप्रकाश सोनकर ने कहा संविधान की धज्जियां उड़ाने में भाजपा अव्वल नंबर पर है। बाबा साहब को हम दलित, पिछड़े अपना भगवान मानते हैं । आज उनके द्वारा दिए संविधान ने हमें अपने जीवन को बेहतर बनाने की ताकत दिया है ।
पूर्व पार्षद वरुण सिंह ने कहा भाजपा ने लोकसभा चुनाव के समय चार सौ पार का नारा देते हुए संविधान को बदलने पर उनके सांसदों ने जोर दिया था। जिसका जवाब देश में बाबा साहब और संविधान को मानने वालों ने अपना वोट भाजपा के खिलाफ दिया और बहुमत के लिए बैसाखी के सहारे पर ला के दे दिया। फिर भाजपा बाबा साहब के प्रति अपनी मानसिकता को प्रदर्शित कर रही है और पुनः मुंह की खाने को तैयार बैठी है।
पूर्व युवजनसभा महानगर उपाध्यक्ष संजय यादव ने कहा आखिर बार बार भाजपा नेता बाबा साहब और उनके द्वारा दिए गए संविधान के खिलाफ क्यों आग उगलते रहते हैं।
पूर्व राष्ट्रीय सचिव बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी ई0 सत्यप्रकाश और मजदूर सभा प्रदेश सचिव अजय यादव ने बाबा साहब पर सदन में देश के गृह मंत्री द्वारा किए टिप्पणी पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा जब जब भाजपा संविधान पर चोट करने का कुचक्र रचेगी तब तब हम बाबा साहब के अनुयाई उनके विरोध में खड़े मिलेंगे।
उमेश सोनकर और आशीष राय ने कहा गृह मंत्री अमित शाह को सदन में माफी मांगनी चाहिए अन्यथा बाबा साहब को मानने वाले उनको अपनी ताकत को वोट के रूप में खिलाफ करके बताते रहेंगे।
अन्य वक्ताओं ने अमित शाह से पूछा आखिर हम बाबा साहब और उनके संविधान को दिन भर रटते हैं उससे आपको क्या दिक्कत, क्या देश के युवाओं को दिन भर हिन्दू मुस्लिम रटवाना ही आपके निगाह में विकास है ?
विरोध प्रदर्शन में प्रमुख रूप से – सत्यप्रकाश सोनकर, वरुण सिंह, संजय यादव, ई0 सत्यप्रकाश, उमेश सोनकर, अजय यादव, आशीष राय, सचिन यादव, योगेन्द्र आर्या, उमाकांत गुड्डू ,बबलू भारती, दुलार यादव, दीपू, जयप्रकाश, राजू, प0 दया गुरु, हीरालाल, नत्थू लाल मिस्त्री, बबलू यादव मौजूद रहे ।