अयोध्या/संसद वाणी : नगर कोतवाली क्षेत्र में महिला आरक्षी को बंधक बनाकर जानलेवा हमला,छेड़छाड़ व शादी का दबाव बनाने के मामले में नामजद सिपाही पर आखिरकार कार्रवाई हो गई। पुलिस ने आरोपी सिपाही को सोमवार को निलंबित कर गिरफ्तार कर लिया गया है। औरैया निवासी एक महिला सिपाही नगर कोतवाली क्षेत्र में तैनात है! मौजूदा समय में उसकी ड्यूटी राम जन्मभूमि क्षेत्र में है।


23 जून को दर्ज एफआईआर में महिला सिपाही ने बताया कि हैदरगंज थाने में तैनात सिपाही अंकित यादव से उसकी मुलाकात सरकारी कामकाज के सिलसिले में हुई थी। इस बीच सिपाही उन पर शादी का दबाव बनाने लगा। विभिन्न जगहों पर उनके साथ मारपीट की। बंधक बनाया और छेड़छाड़ की। शादी न करने पर आत्महत्या करके फंसा देने की धमकी भी दी।आरोपी सिपाही के खिलाफ जानलेवा हमला, छेड़छाड़,अपहरण समेत 10 धाराओं में केस भी दर्ज किया,लेकिन सिपाही की गिरफ्तारी नहीं हो रही थी।


पुलिस साक्ष्य – संकलन के बाद गिरफ्तारी का दावा कर रही थी। इसके बाद पुलिस हरकत में आई। सोमवार को नगर कोतवाली पुलिस ने आरोपी सिपाही को जेल के पीछे जीआईसी ओवरब्रिज के पास से गिरफ्तार कर लिया है।
एसएसपी आरके नैय्यर ने बताया कि सिपाही को निलंबित कर दिया गया है। प्रभारी निरीक्षक अश्वनी पांडे ने बताया कि सिपाही को गिरफ्तार करके न्यायालय पेश किया गया है, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। निलंबन आदेश हैदरगंज थाने में भेजा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here