पिंडरा/संसद वाणी : फूलपुर थाना क्षेत्र के विन्दा गांव में 22 दिन पूर्व ट्रैक्टर से कुचलने से घायल वृद्धा की बीएचयू में इलाज के दौरान मंगलवार को मौत हो गई।
बताते हैं कि विधवा सुभावती देवी 55 वर्ष निवासी विन्दा 10 जून को अपने घर के सामने खड़ी थी तभी अनियंत्रित ट्रैक्टर चालक ने उसे कुचल दिया और फरार हो गया। उसके बाद इलाज के लिए बीएचयू में भर्ती कराया था।

जहाँ इलाज के दौरान मंगलवार को दोपहर में उसकी मौत हो गई। मौत की सूचना पुत्र मनीष ने फूलपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण हेतु भेज दिया। पीड़ित ने घटना के बाद ही पुलिस को नामजद तहरीर दी थी। लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नही की। फूलपुर के सुरही निवासी ड्राइवर अभी भी पुलिस के गिरफ्त से बाहर है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here