नाला निर्माण होने से जलजमाव से मिलेगी मुक्ति

पिंडरा/संसद वाणी : पिंडरा विधायक डॉ अवधेश सिंह के फटकार के बाद महीनों से लंबित नाला सफाई व जोड़ने का काम बुधवार से जोर पकड़ा। जिससे अब बारिश में बाजार के लोगो को जलजमाव से मुक्ति मिलेगी।
बताते चलें कि एनएचआई द्वारा फूलपुर तिराहे सिंधोरा मार्ग पर दोनो छोर के नाले को नही जोड़ा था। जिससे अक्सर बारिश में नाला होते हुए भी जलजमाव हो जाता था। जिसपर मंगलवार को विधायक ने फूलपुर का दौरा कर स्थिति देखी।उसके बाद एनएचआई के पीडी से बात कर त्वरित कार्य शुरू करने का निर्देश दिया था। जिसपर बुधवार को काम शुरू हुआ तो परेशानी भी बढ़ गई। नाला जोड़ने के चक्कर मे सड़क खुदाई होने से आवागमन बाधित हो गया।

जिसके लोंगो को दो किमी दूर चक्कर लगा कर गंतव्य को जाना पड़ा।
वही विधायक ने बुधवार को गरखड़ा में चौपाल लगाकर लोगों की समस्या को सुनी और जलनिकासी और पेयजल की व्यवस्था को बेहतर करने का आश्वासन दिया।
इस दौरान संजीव उपाध्याय, संजय उपाध्याय, महेश सिंह, शैलेश मिश्रा, झगड़ू मिश्रा, शिवकुमार गुप्त, राजन सिंह,रामचन्द्र दुबे, अभिषेक राजूपत समेत अनेक भाजपा कार्यकर्ता रहे।

More From Author

रीजनल मुक्केबाजी प्रतियोगिता में बनारस से जीती चैंपियनशिप

जंगल की जमीन को खाली कराने के लिए पुलिस बल के साथ पहुचे प्रशासन के लोग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *