प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री का सपना है कि हमारे सभी नौनिहाल पढ़े और आगे बढ़े -एमएलसी धर्मेन्द्र राय

रोहनिया/संसद वाणी : आराजी लाइन विकासखंड क्षेत्र के कर्नाडाड़ी स्थित प्राथमिक विद्यालय पर मंगलवार को विधान परिषद सदस्य धर्मेंद्र राय ने मां के नाम एक पेड़ के तहत विद्यालय परिसर में पौधारोपण किया। उसके उपरांत प्राथमिक विद्यालय के बच्चों से पठन-पाठन के बारे में जानकारी ली तथा सभी बच्चों को अपने हाथों से मिठाइयां बांटी। मिठाई प्रकार सभी बच्चे खुश हो गए। एमएलसी ने बच्चों की पढ़ाई एवं अनुशासन को देखकर सभी अध्यापकों का सराहना करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का सपना है कि हमारे सभी नौनिहाल पढ़े और आगे बढ़े।

स्कूल में बच्चों की पढ़ाई के दौरान बैठने के लिए टेबल बेंच उपलब्ध कराने हेतु बीएसए अरविंद पाठक से वार्ता किया। और अपने कोटे से बच्चों को खेलकूद का सामान देने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर टीचर निशा कुमारी, रितु सिंह, पूजा राय, मृदुल सिंह, सत्य प्रकाश पाल ,ग्राम प्रधान पति राजाराम पटेल, अजय दुबे ,संतोष यादव, कैलाश मौर्य, श्याम जी इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

More From Author

महाराज बलवंत सिंह स्नातकोत्तर महाविद्यालय में छात्रों को नि:शुल्क टैबलेट स्मार्टफोन वितरण

रीजनल मुक्केबाजी प्रतियोगिता में बनारस से जीती चैंपियनशिप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *