झूलसे संविदा कर्मी लाइनमैन की इलाज के दौरान हुई मौत,

परिजनों ने विभिन्न मांगो को लेकर राजातालाब पावर हाउस का किया घेराव, प्रदर्शन के साथ धरना पर बैठे

एडीसीपी के मध्यस्ता में 10 लाख रुपया मुआवजा व मां को प्रति माह पेंशन देने का लिखित आश्वासन पर समाप्त हुआ धरना

राजातालाब/संसद वाणी : राजातालाब पावर हाउस परिसर मे बीते दिनों 16 अगस्त को 33 केवीए के ट्रांसफार्मर मे तेल डालते समय मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के रखौना गांव निवासी संविदा कर्मी लाइनमैन उमेश कुमार पटेल गंभीर रूप से झुलस गए थे। जिसका इलाज के लिए एपेक्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था।इलाज के दौरान शनिवार की बीती रात में 27 वर्षीय संविदा कर्मी लाइनमैन उमेश कुमार पटेल उर्फ डबलू की मौत हो गयी। जिसकी सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। और रोते विलखते परिजनों के साथ आक्रोशित गांव वालों ने राजातालाब पावर हाउस का घेराव करते हुए मृतक के परिजनों को मुआवजा व बिजली विभाग के संबंध अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने सहित विभिन्न मांगों को लेकर नारेबाजी करते हुए मुख्य द्वार पर धरने पर बैठ गये।

मृतक संविदा कर्मी लाइन में उमेश पटेल की फाइल फोटो

सूचना पाकर धरना स्थल पर पहुंचे पूर्व विधायक रोहनिया महेंद्र सिंह पटेल ने संबंधित अधिकारियों से वार्ता किया। जिसके दौरान राजातालाब थाने पर एडीसीपी आकाश पटेल एवं एसीपी अजय कुमार श्रीवास्तव व थाना प्रभारी अजीत कुमार वर्मा, नायब तहसीलदार संग्राम सिंह, जिला पंचायत प्रतिनिधि दिनेश सिंह यादव तथा योगीराज पटेल पूर्व ग्राम प्रधान राजू यादव के मध्यस्थता में हुई वार्ता के दौरान बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता चंद्रभान सिंह,जेपीएस एंपोरियम फर्म के प्रोजेक्ट मैनेजर विपिन पांडेय द्वारा मृतक उमेश पटेल के परिजन को 10 लाख रुपए की मुआवजा के रूप में सहायता राशि के साथ उनकी आश्रित माँ संपत्ति देवी को ईएसआईसी विभाग द्वारा प्रति माह पेंशन देने का लिखित आश्वासन पर धरना समाप्त हुआ। यह धरना सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक चला।पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा।

More From Author

सड़क पर जलजमाव के विरोध में उतरे ग्रामीण

बिना लाइसेंस संचालित मेडिकल स्टोर सीज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *