देश व विदेशो में भी लगातार रोटरी अपनी सेवा कार्यो से पहचानी जाती है- डॉ दयाशंकर मिश्र “दयालु”

रोटरी क्लब वाराणसी कबीर का छठवा पद ग्रहण संपन्न

वाराणसी/संसद वाणी : रोटरी क्लब वाराणसी कबीर का 6th स्थापना दिवस आज कैंटोनमेंट स्थित होटल रीजेंसी में संपन्न हुआ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के आयुष’ खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉक्टर दयाशंकर मिश्र दयालु ने दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया

इस अवसर पर उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि रोटरी समाज सेवा हेतु जानी जाती है और समाज के विभिन्न वर्गों को जोड़ने का प्रयास करती है इस अवसर पर उन्होंने रोटरी द्वारा किए गए बहुत से कार्यों की प्रशंसा भी की और कहा कि रोटरी की शाखाएं दुनिया के 200 से ज्यादा देशों में कार्य कर रही हैं और इनका कार्य निरंतर जारी है जो की बहुत ही सराहनीय है बहुत ही सराहनीय है

रोटरी क्लब कबीर की नव निर्वाचित अध्यक्ष रोटेरियन आभा भुवालका, सचिव भावना विश्वास, कोषाध्यक्ष सौरभ मिश्रा को शपथ दिलाई गई ।कार्यक्रम की अद्यक्षता रो अमर चंद अग्रवाल, संचालन रोटरी कबीर के संस्थापक अध्यक्ष रो. नीलेश भुवालका, अतिथियों का स्वागत रो. अजय दुबे तथा धन्यवाद ज्ञापन रो. सौरभ मिश्र ने दिया। इस अवसर पर पूर्व मंडला अध्यक्ष रो संजय अग्रवाल, रो बाला जी, रो दीपक अस्थाना ,रो दीपक अग्रवाल, रो डॉ अश्वनी टंडन जी, रो अमित गुप्ता,रो आर एन यादव,रो सीमा जी,रो साशक जी आदि उपस्थित रहे।

More From Author

BJP के अध्यक्ष ने चुनाव टालने के लिए लिखी चिट्ठी, कांग्रेस ने लिए मजे

आज महाराष्ट्र और राजस्थान का दौरे पर रहेंगे PM मोदी, Modi Cabinet ने विज्ञानधारा स्कीम को दी मंजूरी, मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ में जानें देश का हाल 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *