वाराणसी/संसद वाणी : फुलपुर थाना क्षेत्र के नथईपुर निवासी व 28 वर्षीय फौजी चंदन यादव के हार्ट अटैक के मौत के बाद शव घर पहुचने पर श्रद्धांजलि व अंतिम दर्शन के लिए ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। वही परिवार के लोग शव देख बेसुध हो पड़े। सांसद व विधायक के अलावा प्रदेश अध्यक्ष भी गांव श्रद्धांजलि देने पहुँचे।
मंगलवार को अपराह्न में शव सेना के वाहन से गांव नथईपुर पहुचने पर सेना के जवानों ने सलामी दी। शव के अंतिम दर्शन व श्रद्धांजलि देने के लिए ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। आसपास के गांव के साथ सपा सांसद प्रिया सरोज, विधायक रोहनिया डॉ सुनील पटेल, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व विधायक अजय राय, कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजेश्वर सिंह पटेल, सपा विस अध्यक्ष मनोज यादव भाजपा जिला उपाध्यक्ष पवन सिंह, पूर्व ग्राम प्रधान संजय जायसवाल समेत आसपास के गावों के जनप्रतिनिधियों के अलावा गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
विदित हो कि प्रधानपुत्र व सेना के जवान के चंदन यादव की हार्ट अटैक के चलते शहर के एक अस्पताल के बाहर चाय की दुकान पर निधन पर हो था। पीएम के बाद शव के पहुचने पर पत्नी अंतिमा यादव को पछाड़े मार कर रोते देख लोगों की आंखे गमगीन हो गई। वही फौजी के पिता व ग्राम प्रधान शोभनाथ यादव के पुत्र के शव देख बेसुध हो गए।
शहीद का नही मिलेगा दर्जा
एसडीएम पिंडरा प्रतिभा मिश्रा ने बताया कि सेना का जवान चंदन छुट्टी पर थे और हार्ट अटैक से मौत हुई है इसलिए शहीद का दर्जा नही मिलेगा।