Sunday, July 13, 2025
Homeउत्तर प्रदेशवाराणसीऑनलाईन उपस्थिति समेत अनेक मुद्दों पर शिक्षकों का उमड़ा हूजूम

ऑनलाईन उपस्थिति समेत अनेक मुद्दों पर शिक्षकों का उमड़ा हूजूम

हजारों शिक्षको व शिक्षिकाओं ने मांगो को लेकर दिखाई ताकत

वाराणसी/संसद वाणी : उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर बेसिक विभाग के शिक्षकों का हुजूम गुरुवार को पुलिस लाइंस स्थित बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर उमड़ पड़ा। भीड़ से उत्साहित शिक्षकों ने बेसिक कार्यालय से पुलिस लाइन्स चौराहे तक पैदल मार्च निकाल कर अपनी ताकत का एहसास कराया।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत अनेक मांगो को लेकर अपराह्न 3 बजे बेसिक शिक्षा विभाग के कार्यालय पर एकत्र हुए। गेट मीटिंग के बाद शिक्षको का हुजूम पुलिस लाइन रोड पर उतर गया। उसके बाद पैदल मार्च करते हुए पुलिस लाइंस चौराहे से वापस बेसिक कार्यालय पहुचे और मुख्यमंत्री को सम्बोधित 10 सूत्री मांग पत्र को बीएसए डॉ अरविंद पाठक को सौंपा और कहाकि जब तक हम लोगों की मांगे पूरी नही होगी तब तक कोई भी ऑनलाईन का कार्य नही करेंगे। मुख्यमंत्री को संबोधित मांगो में प्रमुख रूप से 15 सीएल, हाफ सीएल, 30 ईएल की सुविधा के साथ कैशलेस चिकित्सा सुविधा तथा ससमय स्थानांतरण व पदोन्नति समेत अन्य बिंदुओं पर ज्ञापन सौंपा गया।


अध्यक्षता उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष सकलदेव सिंह व संचालन जिलामंत्री शैलेन्द्र विक्रम सिंह व धन्यवाद विशिष्ट बीटीसी वेल्फेयर एसोसिएसन के यशोवर्धन त्रिपाठी ने ज्ञापित किया या।
प्रदर्शन व पत्रक देने वालो मे जूनियर शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष विनोद उपाध्याय, रविन्द्र नाथ यादव, आनंद सिंह, सुरेश सिंह, अमरेंद्र दूबे, जीतेन्द्र सिंह, गणेश यादव, संजय गुप्ता, रबिन्द्र यादव, डा राजेश्वर सिंह, राजीव सिंह,अर्चना सिंह, अंकिता श्रीवास्तव, नम्रता सिंह प्रीती सिंह,सीमा सिंह, नीतू सिंह,रंजना यादव, निधि सिंह दीपक पाण्डेय, संतोष सिंह,विनोद सिंह विनय सिंह धर्मेन्द्र सिंह,, संजीव राय, राकेश पाठक, मनोज सिंह, उदय सिंह, मनीष कुशवाहा, अनन्त सिंह, बाबू लाल यादव, जय प्रकाश सिंह, आनंद मौर्य अवधेश राय सहित विभिन्न संगठनों के हजारों शिक्षक उपस्थित रहे l

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_img

Most Popular

Recent Comments