पिंडरा/संसद वाणी : मछलीशहर की सांसद प्रिया सरोज ने गुरुवार को प्राथमिक विद्यालय सुरही पिंडरा का औचक निरीक्षण किया ।निरीक्षण के दौरान अध्यापकों की उपस्थिति ,छात्रो की संख्या और मिड डे मील की जानकारी ली। साथ ही मिड डे मील में बने दाल रोटी का स्वाद भी चखा । क्लास रूम में जाकर बच्चों से सवाल भी पूछे। इस दौरान क्लास रूम में टूटी बेंच को देख प्रधान रवींद्र यादव को ठीक कराने का निर्देश दिया साथ ही यह भी कहा कि यदि आपसे नहीं होगा तो मुझसे आकर ले लीजिएगा।
अध्यापकों के कार्यों और छात्रो के जवाब से सांसद संतुष्ट हुई और शाबाशी दी। इस दौरान प्रधानाध्यापक अनिरुद्ध नारायण यादव, ग्राम प्रधान गुड्डू यादव , पंचायत सचिव संतोष मौर्य , आनंद पाल समेत अनेक शिक्षक व ग्रामीण लोग उपस्थित रहे।