श्रीकांत उपाध्याय
चौबेपुर/कैथी/संसद-वाणी: शनिवार को वर्तमान रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के पुत्र विधायक पंकज कुमार सिंह ने मार्कण्डेय महादेव मंदिर में सपरिवार महादेव का रुद्राभिषेक व आरती कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान मंदिर के पुजारी मुन्ना गुरु, हरिवंश कुमार गिरी व नितेश द्वारा दर्शन पूजन करवाया।