72 बीघा जमीन पर ग्रामीण से काबिज


पिंडरा/संसद वाणी : तहसील क्षेत्र के मानापुर में स्थित 72 बीघे से अधिक जंगल को अवैध कब्जे से मुक्त कराने के लिए तहसील प्रशासन द्वारा वृहद स्तर पर सीमांकन कार्य प्रारंभ हुआ जो दिनों तक चलेगा। इस दौरान कुछ ग्रामीणों ने विरोध किया तो पुलिस के तेवर देख पीछे हट लिया।
शुक्रवार को सुबह 11 बजे एसडीएम पिंडरा के नेतृत्व में 15 सदस्यीय सीमांकन टीम मानापुर (चनौली) पहुची। जब राजस्व विभाग के लोग जंजीर निकाली तभी किसान सन्तोष पटेल ने जंजीर पकड़ ली और उक्त जमीन के खतौनी में नाम होने और चकबंदी में चक कटने का आरोप लगाते हुए जमीन पर लेट गया। जिससे एक बार माहौल गरम हो गया। काफी देर बाद पुलिस उसे हिरासत में लेकर थाने लाई तो सीमांकन कार्य शुरु हो पाया। पूरे दिन सीमांकन कार्य चलने के बाद भी पूर्ण नही हो पाया। जिसके कारण शनिवार को भी सीमांकन होगा।


बताते हैं कि आराजी न0 3957 के 17.563 हेक्टेयर तथा आराजी न0 3959 रकबा 1.076 हेक्टेयर जमीन जंगल के रूप में अभिलेख में दर्ज है। शासन के निर्देश पर उसे खाली करने का निर्देश मिलने के बाद एसडीएम के नेतृत्व में पहुची टीम को काफी हो हल्ला का भी सामना करना पड़ा।
उक्त जमीन वाराणसी- जौनपुर हाइवे से सटी है। जिसकी कीमत खरबो में इस समय है। लेकिन इसपर 100 वर्षो से लोग कब्जा बनाये हुए थे। यही नही कितने लोगों ने बैनामा भी लिया था। घर बार उजड़ने के चलते गांव के लोगों से आंसू निकल रहे है। क्योंकि उक्त जमीन नगदी फसलों के उत्पादन में प्रयोग में ली जाती थी।

50 परिवार आवास बनाकर रहता है

उक्त आराजी न0 में 50 परिवार के 250 लोग घर बनाकर रहते है। कुल रकबे की 90 फीसदी जमीन अभी खाली पड़ी है। 10 फीसदी जमीन पर निर्माण कार्य हुए है। प्रशासन ने दो बार नोटिस देकर लोगों को अपना पक्ष रखने का मौका दिया गया।लेकिन कोई भी किसान नोटिस का जब नही दिया। जिसपर शुक्रवार को प्रशासन सदलबल जमीन का सीमांकन कराने के बाद रविवार तक खाली करने का आदेश भी दे दिया है।
जंगल जमीन के बाबत एसडीएम पिंडरा प्रतिभा मिश्रा ने बताया कि उक्त आराजी की 72 बीघे को खाली कराने की कवायद में जुटा हुआ है।
सीमांकन के दौरान तहसीलदार विकास पांडेय, नायब तहसीलदार श्वेता सिंह पटेल, विजय श्रीवास्तव, एसीपी प्रतीक कुमार, इंस्पेक्टर फूलपुर प्रवीण कुमार सिंह व एसओ बड़ागांव समेत पीएसी के अलावा दर्ज़नो महिला व पुरुष पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here