राकेश वर्मा
आजमगढ़/संसद वाणी :
25 मई को मतदान को लेकर प्रशासन की तरफ से तैयारियों को लेकर उप जिला निर्वाचन अधिकारी एडीएम प्रशासन राहुल विश्वकर्मा ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दोनों लोकसभा आजमगढ़ व लालगंज सुरक्षित को मिलाकर 37 लाख 7000 से ज्यादा वोटर मतदाता सूची में पंजीकृत हैं। इसके अलावा 2336 मतदान केंद्र के 3801 बूथों का निर्माण किया गया है। यहां पर न्यूनतम सुविधाओं को उपलब्ध कराया जा रहा है। मतदाताओं के लिए पीने का पानी। महिला व पुरुष शौचालय, छाया और रैम्प की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। जहां तक संवेदनशीलता की बात है जनपद में 392 क्रिटिकल मतदान केंद्र हैं। जहां 537 बूथ हैं जो क्रिटिकल की श्रेणी में आते हैं। पूरे जनपद में चुनाव को सकुशल संपन्न करने के लिए 28 जोन में जनपद को बांटा गया है। जिसमें 261 सेक्टर्स में बांटा गया है। जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट की ट्रेनिंग कराई जा चुकी है पोलिंग पार्टियों की ट्रेनिंग 14 से 18 में तक जारी है। सुरक्षा की दृष्टि से बूथों पर वेबकास्टिंग वीडियो कैमरा समेत फोर्स लगाई जा रही है। इसके अलावा बाहर से आ रही आधा सेक्शन पैरामिलिट्री फोर्स की तैनाती सभी पर की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here