Tuesday, April 22, 2025
Homeउत्तर प्रदेशवाराणसीउप जिलाधिकारी ने अटल आवासीय विद्यालय में आयोजित मतदाता जन जागरूकता रैली...

उप जिलाधिकारी ने अटल आवासीय विद्यालय में आयोजित मतदाता जन जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

शत प्रतिशत मतदान हेतु दिलाया गया शपथ

सुशील चौरसिया

रोहनिया/संसद वाणी : अटल आवासीय विद्यालय करसड़ा में शुक्रवार को प्राचार्य डा० अमर नाथ राय एवं सतीश कुमार सिंह, प्रशासनिक अधिकारी की देखरेख में आयोजित मतदाता जन जागरूकता रैली को मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी राजातालाब अमित कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रैली विद्यालय परिसर से करसडॉ बाजार होते हुए छात्रों द्वारा मतदान संबंधी नारा लगाते हुए एवं जागरूक करते हुए पुनः विद्यालय परिसर में आकर समाप्त हुआ। रैली के पूर्व उप जिलाधिकारी राजातालाब अमित कुमार द्वारा शत प्रतिशत मतदान हेतु शपथ दिलाया गया और विद्यालय के प्राचार्य डॉ अमरनाथ राय द्वारा मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी राजातालाब अमित कुमार सहित अन्य अतिथियों को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के दौरान छात्रों द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। रैली में मुख्य रूप से ग्राम प्रधान महेंद्र पटेल, थानाध्यक्ष रोहनिया योगेंद्र प्रताप,डा० आर०पी सिंह,अमर जीत सिंह, डा० बसन्त कुमार श्रीवास्तव, सत्य नारायण झां,माता दीन पाण्डेय,ओंम कार उपाध्याय, बिकास,अखरी चौकी इंचार्ज ओम नारायण,भदवर चौकी इंचार्ज विनीत कुमार सहित विद्यालय के छात्र-छात्राएं व अध्यापक गण शामिल रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_img

Most Popular

Recent Comments