स्कूल के बच्चो ने हाजिर जबावी से जीता मन।
पिंडरा/संसद वाणी : एचडीएफसी के डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर फैजाद भरुचा ने बैंक द्वारा सीएसआर फंड से पिंडरा विकास खण्ड के जमापुर में कराए गए कार्य का निरीक्षण करने पहुचे। इस दौरान स्कूल, किसान क्लब, जलमीनार, खेतों तक गए और उसकी गुणवत्ता के साथ उसके फायदे के बारे ने जानकारी हासिल कर किसानों के प्रगति को जाना और परखा।
मैनेजिंग डायरेक्टर सुबह पौने 11 बजे के लगभग जमापुर गांव पहुचने पर सबसे पहले प्राथमिक विद्यालय जमापुर पहुचे जहाँ स्मार्ट क्लास रूम, लर्निंग कार्नर, एक्टिविटी रूम और सीएसआर फंड से स्कूल और आंगनवाड़ी में कराए गए अन्य कार्यो का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए। लगभग एक घण्टे तक स्कूल के निरीक्षण के समय स्मार्ट क्लास में छात्रों से रूबरू हुए और प्रश्न पूछे। छात्रों के हाजिर जबाबी से खुश हुए। बच्चो से लर्निंग कॉर्नर के बारे में भी जानकारी ली। उसके बाद आंगनवाडी केंद्र पहुँचे और छोटे बच्चों ने जयहिंद बोल उनका स्वागत किया। स्कूल परिसर में बने गैलरी का भी अवलोकन कर एचडीएफसी बैंक द्वारा चलाये जा रहे फ़ोटो प्रदर्शनी को देखा और लाभार्थियों से बात की। इस दौरान विद्यालय परिसर में पौधरोपण भी किया
विद्यालय पश्चात किसान क्लब पहुचे जहा उनका स्वागत किसानों ने किया। जहाँ पर उन्होंने किसानों से ग्रामीण विकास के तहत जैविक खेती, मचान खेती व कृषि यंत्रों के बारे में जानकारी ली। क्लब के अध्यक्ष लालबहादुर पटेल ने क्लब के वार्षिक लेखा जोखा प्रस्तुत किया। मैनेजिंग डायरेक्टर व सीएसआर फंड की हेड नुसरत पठान गांव में किसानों के खेतों तक गए और उनसे बातचीत कर एचडीएफसी बैंक व अम्बुजा फाउंडेशन के तरफ से हो रहे आर्थिक उन्नति के बारे में जानकारी ली। लगभग ढाई घंटे तक गांव में रहे।
इस दौरानक सीएसआर प्रोग्राम मैनेजर रीतेश सिन्हा, जोनल हेड एचडीएफसी मनीष टंडन, रीजनल प्रोग्राम डायरेक्टर अंबुजा फाउंडेशन मानव मैती, अरविंद सिंह, रविन्द्र द्विवेदी, दीनानाथ, अंशु सिंह, सुनील चौरसिया, सरिता सिन्हा, ममता समेत अनेक लाभार्थी उपस्थित रहे।