पिंडरा/संसद वाणी : ग्रामीण क्षेत्रों में गुरुपूर्णिमा अवसर पर मठ,मंदिरों व आश्रमों में विविध कार्यक्रम आयोजित हुए। थाना गांव स्थित स्वामी हरहरानंद महाराज समाधि आश्रम में भव्य कार्यक्रम हुए। इस दौरान भक्तों को सम्बोधित करते हुए आचार्य प्रमोद सिंह ने कहाकि व्यक्ति को सद्चरित्र होकर जीवन जीने से परिवार में संस्कार आते है। संस्कार विहीन परिवार में सुख समृद्धि नही आती। संस्कार के लिए गुरुकृपा व सानिध्य में जाना पड़ेगा। बिना गुरु के जीवन सरल नही, कठिन होगा।
गुरु के सानिध्य में जीवन मे संस्कार के साथ आध्यामिकता का प्रवेश होता है। इस दौरान डॉ शशिकांत सिंह, जगदीश तिवारी, राजकुमार तिवारी, विजय शंकर पांडेय, प्रितराज माथुर, संजय गुप्ता, महंत चंद्रभूषण उर्फ खंजाटी पांडेय, अंशु सिंह,मुन्ना सिंह, विकास सिंह समेत अनेक भक्तगण रहे।
इसके अलावा पिंडरा स्थित जयगुरुदेव आश्रम, बाबतपुर स्थित निरंकारी आश्रम, करखियाव स्थित राधा स्वामी आश्रम समेत अनेक आश्रमो में गुरुपूर्णिमा पर्व पर भक्तों का तांता लगा रहा।