राकेश वर्मा
आजमगढ़/संसद वाणी :लोकसभा चुनाव को लेकर जनपद आजमगढ़ में मैनपुरी सांसद श्रीमती डिंपल यादव जिले में दो स्थान पर चुनावी जनसभा करने पहुंची। जहां पहले लोकसभा आज़मगढ़ क्षेत्र में खरिहानी के बन्सरिया की बाग में इंडिया गठबंधन व सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव के पक्ष में जनसभा को संबोधित किया, इसके बाद दूसरी जनसभा आजमगढ़ लोकसभा में ही रौनापार के बाजार गोसाई, हरैया में, दोनों जनसभा के बाद डिम्पल यादव लखनऊ के लिए रवाना हो गई।
लोकसभा आज़मगढ़ क्षेत्र में खरिहानी के बन्सरिया की बाग में इंडिया गठबंधन व सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव के पक्ष में जनसभा को डिम्पल यादव सबसे पहले भोजपुरी अंदाज में संबोधन शुरू किया। स्थानीय भोजपुरी भाषा से श्रोताओ का अभिवादन करते हुए कहा कि आज़मगढ़ के ये पावन पवित्र धरती के हम नमन करत हई।