आजमगढ़/संसद वाणी : जनपद आजमगढ़ के मुबारकपुर थाना क्षेत्र में कस्बा पुरासोफी मुहल्ले के गली में घर के बाहर कुर्बानी का भैंस काटने में नाली की सफाई को लेकर पड़ोसियों का विवाद हो गया। यह विवाद इतना बढ़ गया कि देखते ही देखते दोनों पक्षों की तरफ से मारपीट व चाकूबाजी होने लगी। जिसमें दो लोग मोहम्मद कैफ और फजले रब्बी गंभीर रूप से घायल हो गये, जिनका जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस मामले की जांच व कार्यवाही में जुट गई है।

आजमगढ़ जिले के मुबारकपुर थाना क्षेत्र के पूरासोफी के रहने वाले सऊद और फजले रब्बी के दरवाजे पर रिजवान भैंस काटकर उसका खून बहा रहे थे। जिसका सऊद और उनके भाई फजले रब्बी ने विरोध किया। यह दोनों आपस में चाचा-भतीजे लगते हैं और पास में ही रहते हैं। इसी दौरान दोनों पक्षों में कहासुनी होने लगी और देखते ही देखते मारपीट के साथ चक्कू बाजी में तब्दील हो गई। एक पक्ष का कहना है कि वह पानी से खून धो रहा, जबकि दूसरा पक्ष अपने घर के बाहर गंदगी फैलाने से नाराज था। इस दौरान दोनों पक्षों घटना हुई। जिससे दोनों पक्षों के 3 से 4 लोग कुल आधा दर्जन लोग घायल हो गये। एक पक्ष के घायल मोहम्मद कैफ ने बताया कि उसके पक्ष के उसके चाचा वसीम अहमद, शरीफ अहमद और उसके दादा इफ्तिखार अहमद घायल हुए हैं। वहीं दूसरे पक्ष के मोहम्मद सऊद ने बताया कि उसका भाई साहेब, सकेब और फजले रब्बी घायल हुए हैं। सउद ने बताया कि पड़ोसी रिजवान अहमद उसके भाई लड़के भतीजे और अन्य लोग गली में ही भैंस काट रहे थे।

वहीं इस मामले में एसपी सिटी ने बताया कि मुबारकपुर के रहने वाले सगे चाचा भतीजा के बीच में नाली के गंदा पानी को लेकर आपस में मारपीट हुई है, जिसमें दो लोग घायल हुए हैं। जिसमें मोहम्मद कैफ को फोरहेड पर चोट लगे हैं तथा दूसरा फजले रब्बी उसके सिर पर भी चोट है। इन दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों पक्षों से तहरीर लेकर मुकदमा दर्जकर वैधानिक कार्रवाई की जायेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here