जिला जज से मिले अधिवक्ता
पिण्डरा/संसद वाणी : पिंडरा तहसील पर बृहस्पतिवार दोपहर में ग्राम न्यायालय का निरीक्षण जिला ने किया। उन्होंने न्याय प्रक्रिया व्यवस्था देखी।
जिला जज संजीव पांडेय का तहसील पहुचने पर ग्राम न्यायालय के जज सत्यम सिंघल ने बुके देकर स्वागत किया। इस दौरान अधिवक्ताओ ने जिला जज से शिष्टाचार भेंट कर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के जरिए अधिवक्ताओ ने ग्राम न्यायालय से वादकारी को नकल जारी करने की मांग की। जिसके लिए वादकारियों को जिला मुख्यालय जाना पड़ता है।वही तहसील परिसर के दक्षिण दिशा में प्रस्तावित जमीन पर ग्राम न्यायालय स्थापित करने की बात कही। जिसपर जिला जज ने जल्द ही भूमि अधिग्रहण कराकर ग्राम न्यायालय स्थापित करने की बात कही। उन्होंने कहाकि आने वाले समय मे अधिवक्ताओ को सारी सुविधा यही से मिलेगा। वही जिला जज ने ग्राम न्यायालय की व्यवस्था और फाईलों की रख रखाव देखकर प्रसन्नता जाहिर किया। उन्होंने कई आदेश की फाइल को भी देखा और न्याय व्यवस्था पर संतोष जताया।
इस दौरान तहसील बार पिंडरा के अध्यक्ष उदयनाथ भारती, पूर्व अध्यक्ष शिवपूजन सिंह, विजय शर्मा राजेश पटेल, श्रीनाथ गोड़, सरोज राय, अश्वनी सिंह राजपूत, संतोष उपाध्याय, छोटेलाल, जयचंद, समेत कई अधिवक्ता उपस्थित रहे।