बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों ने काली पट्टी बांधकर जताया विरोध
वाराणसी/संसद वाणी : शिक्षा विभाग द्वारा जारी ऑनलाइन उपस्थिति को लेकर जिले भर के शिक्षकों में जबरदस्त आक्रोश दिखाई दिया। शिक्षको ने ऑनलाइन व्यवस्था का पूर्ण बहिष्कार करते हुए विरोधस्वरूप काली पट्टी बांधकर शिक्षण कार्य किया।
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रान्तीय नेतृत्व के आह्वान पर शिक्षक सोमवार को समय से विद्यालय पहुँचे और शैक्षणिक गतिविधियों में भाग लिया। लेकिन ऑनलाइन उपस्थिति का पूर्णत बहिष्कार करते हुए पूरे दिन काली पट्टी बांधकर शिक्षक कार्य किया। प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष सकलदेव सिंह व जिला मंत्री डॉ शैलेंद्र विक्रम सिंह ने कहाकि सरकार पहले शिक्षको की समस्याओं को हल करें फिर नया प्रयोग करना थोपे। शिक्षक नेता द्वय ने कहाकि वर्षो से प्रमोशन तो हुआ नही, तथा 30 उपार्जित अवकाश, हाफ सीएल की व्यवस्था की मांग की वर्षो से की जा रही है उसे नजरअंदाज करते हुए सरकार ऑनलाइन उपस्थिति कराने जा रही है जबकि नेटवर्क तक नही काम कर रहा। उन्होंने कहाकि शिक्षक किसी परिस्थितियों में बिना उनकी मांगे पूरी हुए ऑनलाइन उपस्थिति का विरोध करते रहेंगे।
आज से 11जुलाई तक हाथ में काली पट्टी बांधकर शिक्षण कार्य कऱेगे। 11जुलाई को अपरान्ह ढाई बजे मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को सौंपा जायेगा।
सोमवार को जिले भर के प्राथमिक, उच्च प्राथमिक व कम्पोजिट विद्यालय के शिक्षक विरोध स्वरूप ऑनलाइन व्यवस्था का बहिष्कार करते हुए काली पट्टी बांधकर शिक्षक कार्य किया।
सूत्रों के मुताबिक पूरे यूपी के 6लाख शिक्षको के सापेक्ष सिर्फ 9 शिक्षको ने आनलाइन उपस्थिति दी।